"यदि मैं कमला को लिये बिना ही गया तो माँ का ह्रदय टूट जायेगा"
वक्ता यह वाक्य किससे कह रहा है?
1.राजेश्वरी से
2.जीवनलाल से
3.रमेश से
4.पड़ोसियों से
कमला किसकी बहन है ?
1.प्रमोद की
2.रमेश की
3.रोहित की
4.इनमें से कोई नहीं
कमला के न जाने पर किसका ह्रदय टूट जायेगा?
1.बहन का
2.माँ का
3.प्रमोद का
4.जीवनलाल का
वक्ता कमला को कहाँ ले जाना चाहता है ?
1.उसके मायके
2.उसके ससुराल
3.उसके मामा के घर
4.बाज़ार
वक्ता कमला को किस अवसर के लिये ले जाने की बात कर रखा है।
1.भादों मनाने के लिये
2.सावन मनाने के लिये
3.भाई दूज के लिये
4.इनमें से कोई नहीं
वक्ता कौन है?
1.रोहित
2.रमेश
3.प्रमोद
4.जीवनलाल
श्रोता कमला को क्यों नहीं जाने देना चाहता?
1. घर के कामों में व्यवधान के कारण
2.दहेज़ कम मिलने के कारण
3.कमला की तबियत खराब होने के कारण
4.A और B
श्रोता का कमला के साथ क्या सम्बन्ध है।
1.ससुर
2. देवर
3.पिता
4.भाई
श्रोता की पत्नी का क्या नाम है ?
1.कमला
2. राजेश्वरी
3.मीनू
4.ममता
श्रोता ने कमला को भेजने के लिये कितनी राशि की मांग रखी।
1.दस हजार
2.पाँच हजार
3.पन्द्रह हजार
4.बीस हजार